अस्पतालों में विश्राम गृह परियोजना के लिए मनीष पारख ने सरकार का माना आभार
रायपुर :नववर्ष के पहले दिन राज्य के महत्वपूर्ण शहर रायपुर, अंबिकापुर, रायगढ़ व जगदलपुर में स्थापित मेडिकल कॉलेज संबद्ध अस्पताल परिसर के अंदर ही मरीजों के साथ आने वाले उनके परिजनों के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सर्वसुविधायुक्त विश्राम गृह बनाए जाने की फैसले को भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मनीष पारख ने बेहतरीन एवं सर्वर्स्पशी पहल बताते हुए मुख्यमंत्री सहित लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप, तकनीकि शिक्षा मंत्री गुरू खुशवंत साहेब, बस्तर लोकसभा सांसद महेश कश्यप, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित कटारिया, कमिश्नर रितेश अग्रवाल व सेवादान संस्था के सदस्यों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।

मनीष पारख ने अपने आभार पत्र में कहा है कि, आदिवासी अंचल बस्तर (जगदलपुर) में स्थापित मेडिकल कॉलेज में नारायणपुर, कोण्डागांव, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा एवं सीमावर्ती राज्य उड़ीसा से काफी संख्या में मरीज अपना ईलाज कराने यहॉ आते हैं परंतु अस्पताल परिसर के आस-पास विश्राम गृह की व्यवस्था न होने से मरीज के लंबे ईलाज के कारण परिजन आर्थिक परेशानी झेलते हैं। किन्तु इस फैसले से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी, जो अब तक परिजन अस्पताल के हॉल में या खुली जगह पर उन्हें रात गुजारनी पड़ती है
अथवा अस्पताल से दूर स्थित लॉज, हॉटल में रूकने के लिए मजबूरन महंगे दरों पर कमरा लेने को विवश होना पड़ता है। लेकिन भाजपा सरकार के जनहितैषी फैसले से परिजनों को ठहरने की सुविधा के साथ अब भोजन, बिस्तर, स्वच्छ शौचालय व दवाईयों के लिए अस्पताल से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। एवं सभी जरूरी सुविधाएं परिसर के अंदर ही मिल सकेंगी। और अगले कुछ महीनों में चालू होने वाली इस परियोजना से अस्पतालों में भर्ती मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को काफी राहत मिलेगी।
मनीष पारख ने भाजपा सरकार की इस परियोजना पर अपना विश्वास व्यक्त करते हुए आगे कहा है कि, छ.ग. चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं सेवादान आरोग्य संस्था के बीच एमओयू पर हुए हस्ताक्षर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए जनता के प्रति छत्तीसगढ़ की भाजपा की सरकार न केवल प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में भाजपा सरकार का यह फैसला मिल का पत्थर भी साबित होगा। तथा राज्य के चुनिंदा मेडिकल कॉलेज संबद्ध अस्पतालों में शुरू होने वाली परियोजना राज्य के अन्य जिलों में स्थापित अस्पतालों में भी इसके विस्तार को लेकर भी उन्होंने अपनी आशा व्यक्त की है।





