
रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के श्याम नगर निवासी एवं ब्राइटन स्कूल की छात्रा रेनी यादव ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 98.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न सिर्फ अपने विद्यालय का, बल्कि पूरे रायपुर दक्षिण और प्रदेश का मान बढ़ाया है।
रेनी की इस उपलब्धि के पीछे उसकी कड़ी मेहनत, समर्पण और ईमानदारी रही, जिससे उसने अपने माता-पिता के सपनों को साकार किया है। रेनी की इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि अगर लगन सच्ची हो तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं।
इस गौरवपूर्ण अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, पूर्व पार्षद श्री इंद्रजीत सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने रेनी को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रायपुर दक्षिण की इस होनहार बेटी को समाज से मिल रही सराहना न केवल प्रेरणास्रोत है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल भी है।