
अंबिकापुर-दरिमा मुख्य मार्ग पर रविवार शाम तेज रफ्तार इनोवा की टक्कर से घायल महिला की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। इनोवा की चपेट में आकर महिला का एक पैर कट गया था। उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल किया गया था। इनोवा की टक्कर से घायल मां-बेटे का इलाज किया जा रहा है। घटना से आक्रोशित लोगों ने कंठी में चक्काजाम का ऐलान किया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
रविवार शाम करीब 4 बजे मैनपाट से अंबिकापुर की ओर आ रही तेज रफ्तार इनोवा क्रमांक सीजी 10 एनबी 7200 कंठी में बेकाबू हो गई। इनोवा वाहन ने सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे हीरामणी राजवाड़े (24 वर्ष), उसके बेटे आर्यन राजवाड़े (5 वर्ष) दोनों निवासी पटना, कोरिया सहित कंठी निवासी सिवंती (60 वर्ष) को टक्कर मार दी। तीनों को चपेट में लेते हुए इनोवा दुकान में जा घुसी।
इलाज के दौरान महिला की मौत
हादसे में सिवंती राजवाड़े का बांया पैर कट गया था। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कार के ड्राइवर और सवार युवकों को पकड़कर बेदम पीटा। सभी नशे में धुत थे। भीड़ ने कार में तोड़फोड़ करने के साथ ही उसे बीच सड़क पर पलट दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने लोगों को शांत कराया।
हादसे में घायल सिंवती राजवाड़े, हीरामणी और आर्यन को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल किया गया था। सिंवती राजवाड़े की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। पैर कटने के कारण उसका खून अत्यधिक मात्रा में बह गया था। इलाज में हुई देरी और खून नहीं रूकने के कारण उसने दम तोड़ दिया।
4 माह पहले हुई थी तीन की मौत
कंठी के चौक में शराब के नशे में धुत चालक ने स्कॉर्पियो वाहन से ठेले के पास खड़े दंपती और अन्य लोगों को कुचल दिया था। हादसे में दंपती सहित तीन की मौत हो गई थी। आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो वाहन को आग के हवाले कर दिया था। हादसे के बाद कंठी में वाहनों की रफ्तार कम करने बैरिकेडिंग की गई थी।
जिकजैक ब्रेकर के पास बेकाबू हुई इनोवा
इनोवा वाहन को मैनपाट के कुनिया निवासी चालक बुधसाय अगरिया (25 वर्ष) चला रहा था। वाहन में सरभंजा निवासी लक्ष्मण बघेल मांझी (25 वर्ष), सुनेश अगरिया (39 वर्ष), रोपाखार निवासी चमन उर्फ संतोष अगरिया (22 वर्ष) सवार थे। चारों युवक नशे में धुत थे। पुलिस की बैरिकेडिंग के पास ही इनोवा बेकाबू हो गई।
चक्काजाम की तैयारी
चार माह में हुए दो हादसों को लेकर कंठी में आक्रोश है। सिवंती राजवाड़े के परिजन और ग्रामीणों ने कंठी में चक्काजाम का ऐलान किया है। ग्रामीणों द्वारा वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए स्पीड ब्रेकर की मांग की जा रही है।