ट्रंप के दो बड़े ऐलान, टैरिफ पर लगाया 90 दिन का ब्रेक, चीन को दिया 125% का झटका 

अमेरिका और चीन के बीच जारी टैरिफ वॉर रुकने का नाम नहीं ले रही है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब चीन के खिलाफ टैरिफ दर को तत्काल प्रभाव से 125 प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की है. ट्रंप ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने चीन पर वैश्विक बाजारों के प्रति ‘असम्मान’ दिखाने का आरोप लगाया. साथ ही ट्रंप ने कई देशों के लिए टैरिफ पर 90 दिनों की छूट अवधि की घोषणा की है.

चीन पर लगाया 125% टैरिफ

ट्रंप ने कहा, ‘चीन ने जिस तरह से विश्व बाजारों का सम्मान नहीं किया है, उसे देखते हुए, मैं अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए जा रहे टैरिफ को तत्काल प्रभाव से 125% कर रहा हूं. उम्मीद है कि जल्द ही चीन समझेगा कि अमेरिका और अन्य देशों का शोषण अब न तो स्वीकार्य है और न ही टिकाऊ.’

’90 दिनों के लिए टैरिफ पर रोक’

हालांकि, ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका के प्रति 75 से अधिक देशों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए उन्होंने एक 90 दिनों की ‘PAUSE’ यानी छूट अवधि की घोषणा की है. इस दौरान अमेरिका की ओर से ‘रिसिप्रोकल टैरिफ’ को घटाकर 10% कर दिया गया है.

ट्रंप ने बताया कि इन देशों ने अमेरिकी वाणिज्य विभाग, कोषागार विभाग और व्यापार प्रतिनिधियों से संपर्क कर व्यापार, टैरिफ, मुद्रा में हेरफेर और गैर-आर्थिक टैरिफ जैसे मुद्दों पर समाधान खोजने की इच्छा जताई है. ट्रंप ने यह भी दावा किया कि इन देशों ने अमेरिका के खिलाफ कोई प्रतिकारी कदम नहीं उठाया है.

‘ये ट्रेड वॉर नहीं लेकिन चीन ने स्थिति खराब की’

व्हाइट हाउस प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका चीन के साथ ‘विशेष परिस्थिति के अनुसार (tailor-made)’ बातचीत जारी रखेगा, लेकिन चीन द्वारा ‘प्रतिकार नीति’ अपनाए जाने के कारण अमेरिका को मजबूरन टैरिफ बढ़ाना पड़ा.

अमेरिकी ट्रेजरी सचिव बेसेंट ने कहा कि जो देश अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई से बचे हैं, उन्हें इसका इनाम मिलेगा. उन्होंने बताया कि मेक्सिको और कनाडा को 10% टैरिफ स्लैब में शामिल किया गया है, जिससे उन्हें राहत मिलेगी.

बेसेंट ने हालांकि यह भी स्पष्ट किया कि ‘मैं इसे ट्रेड वॉर नहीं कहूंगी, लेकिन चीन ने ज़रूर स्थिति को और बढ़ाया है.’ उन्होंने उम्मीद जताई कि विभिन्न देश अमेरिका के पास अपने ‘बेस्ट डील’ प्रस्ताव लेकर आएंगे.

10 मिनट में 4 ट्रिलियन डॉलर चढ़ा बाजार

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा घोषित 90 दिनों का ‘पॉज़’ बाजार की प्रतिक्रिया के चलते नहीं लिया गया है. बेसेंट ने कहा कि बाजार यह नहीं समझ पाया कि टैरिफ प्लान पहले से ही अपने अधिकतम स्तर पर था. इस बीच, अमेरिकी शेयर बाजार ने ट्रंप के ऐलान के बाद केवल 10 मिनट में 4 ट्रिलियन डॉलर की रिकॉर्ड बढ़त दर्ज की, जो इस फैसले के व्यापक आर्थिक प्रभाव को दर्शाता है.

  • }, 1000); // 3000ms = 3 seconds

    Related Posts

    रायपुर में पेट्रोल पंप लूटकांड का खुलासा: दो महीने में दो वारदात करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल

    बच्चों संग बांटी जन्मदिन की खुशियां एक सेलिब्रेशन ऐसा भी आंगनबाड़ी केंद्र बैरन बाजार रायपुर में दिया गया न्योता भोज।

    You Missed

    रायपुर में पेट्रोल पंप लूटकांड का खुलासा: दो महीने में दो वारदात करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल

    रायपुर में पेट्रोल पंप लूटकांड का खुलासा: दो महीने में दो वारदात करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल

    बच्चों संग बांटी जन्मदिन की खुशियां एक सेलिब्रेशन ऐसा भी आंगनबाड़ी केंद्र बैरन बाजार रायपुर में दिया गया न्योता भोज।

    बच्चों संग बांटी जन्मदिन की खुशियां एक सेलिब्रेशन ऐसा भी आंगनबाड़ी केंद्र बैरन बाजार रायपुर में दिया गया न्योता भोज।

    भाजपा प्रदेश संगठन ने जितेन्द्र वर्मा को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी राजनांदगांव जिला संगठन का प्रभारी बनाया

    भाजपा प्रदेश संगठन ने जितेन्द्र वर्मा को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी राजनांदगांव जिला संगठन का प्रभारी बनाया

    हादसे में घायल हुई दुल्हन, मगर नहीं टूटा सात फेरे का वादा, अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में हुई शादी 

    हादसे में घायल हुई दुल्हन, मगर नहीं टूटा सात फेरे का वादा, अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में हुई शादी 

    मीडिया शिक्षा से रूबरू हुए स्कूली विद्यार्थी,जाना टीवी स्टूडियो और रेडियो प्रसारण की बारीकियां

    मीडिया शिक्षा से रूबरू हुए स्कूली विद्यार्थी,जाना टीवी स्टूडियो और रेडियो प्रसारण की बारीकियां

    बस्तर भाजपा में नए नेतृत्व की दस्तक तेज, अंदरूनी अंतर्कलह से हो सकता है विलंब, इन नामों पर चर्चा

    बस्तर भाजपा में नए नेतृत्व की दस्तक तेज, अंदरूनी अंतर्कलह से हो सकता है विलंब, इन नामों पर चर्चा