
रायपुर। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ, जिला इकाई रायपुर के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायपुर श्री कुमार बिश्वरंजन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिक्षकों की शिकायतों एवं आपत्तियों को स्वीकार कर नियमानुसार निराकरण की माँग की गई।
संघ ने ज्ञापन के माध्यम से स्पष्ट किया कि युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में कई विसंगतियाँ सामने आई हैं, जिससे अनेक शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में यह आवश्यक है कि सभी आपत्तियों की निष्पक्ष जाँच कर नियमानुसार समाधान किया जाए।
जिला स्तरीय इस भेंटवार्ता में संघ के जिला अध्यक्ष मनीष देवांगन, संगठन मंत्री सुनील नायक, जिला कोषाध्यक्ष मोहित वर्मा, जिला सचिव राजेश कुमार सिंह, ब्लॉक संगठन मंत्री अवधराम वर्मा, तहसील सचिव रमाकांत यादव सहित डोमार सिंह पटेल, बृजेश सिंह, सुजीत शर्मा, ज्योति सिंह एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
शिक्षक संघ ने आशा जताई कि जिला प्रशासन शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करेगा और युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाएगा।